रायपुर। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 9 ग्रहों में देवगुरु बृहस्पति सबसे ज्यादा शुभ फल देने वाले ग्रह माने गए हैं। जिन जातकों की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति की स्थिति अच्छी होती है उनके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है। कुंडली में गुरु ग्रह की शुभ स्थिति होने पर व्यक्ति को हर एक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे व्यक्ति का रुझान धर्म के क्षेत्र में काफी गहरा होता है। ऐसे में गुरु के राशि परिवर्तन,अस्त या उदय होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर गहरा पड़ता है।
*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*
गुरु ग्रह पिछले महीने की 24 फरवरी को अस्त हुए हैं और अब दोबारा से इनका उदय 26 मार्च को शाम के 6 बजकर 38 मिनट पर होगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी गुरु का अस्त होता है तो उसका प्रभाव कम होने लगता है जिसकी वजह से इसका प्रभाव जातकों के ऊपर पड़ता है। वहीं जब भी गुरु का उदय होता है लोगों के भाग्य बदलने लगता है। कार्यो में सफलताएं मिलने लगती है। आइए जानते हैं गुरु के कुंभ राशि में उदय होने पर किन राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है।
पढ़ें- कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से जिंदा जल गए 8 मजदूर
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पति पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और गुरु का अस्त आपके लिए सातवें भाव में हो रहा है। ऐसे में करियर में अच्छे रिजल्ट की प्राप्ति करने की प्रबल संभावना है। जो जातक व्यापार के क्षेत्र में कार्यरत है उनके लिए अच्छा खासा मुनाफा मिलने की संभावना है। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। ससुराल पक्ष से भी सहयोग मिल सकता है।
पढ़ें- माइक्रोवेव ओवन में मृत मिली नवजात, पड़ोसी की शिकायत के बाद मां को किया गया गिरफ्तार
तुला राशि
आपके लिए गुरु का कुंभ राशि में उदय राशि से पंचम भाव में हो रहा है। पंचम भाव करियर और विद्या का स्थान होता है। गुरु का उदय हर तरह से लाभदायक रहने वाला होगा। जो छात्र प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी में हैं उनके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। नौकरी करने वालों के लिए भी गुरु का उदय होना बहुत ही शुभ फल देने वाला होगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए गुरु का उदय आपकी राशि से दूसरे भाव में होने जा रहा है। आपके लिए आर्थित पक्ष मजबूत रहेगा और धन कमाने के ढ़ेरों मौके प्राप्त होंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े जातकों को कोर्ट कचहरी का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। परिवार में चली आ रही परेशानियां अब खत्म होंगी। सेहत के मामले में आपको खुशखबरी मिल सकती है ,क्योंकि पिछले कुछ समय से आपके परिवार का कोई सदस्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था उसे छुटकारा मिल जाएगी। जिस वजह से आपको काफी राहत मिलने की संभावना है।
पढ़ें- 31 मार्च से पहले पूरा कर लें ये जरुरी काम, वरना लगेगा भारी जुर्माना
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए कुंभ राशि में गुरु का उदय एकादश भाव में होने जा रहा है। गुरु का उदय ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मेष राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिसकी वजह से आपको धन लाभ होने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए गुरु का उदय किसी वरदान से कम नहीं होगा। व्यवसाय में अच्छा खासा मुनाफा मिलने की संभावना है।
वृषभ राशि
वृषभ राशिचक्र में दूसरी राशि होती है इन राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह आठवें और एकादश भाव के स्वामी है और यह दसवें भाव में स्थित है। करियर के लिहाज से यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा और शानदार रहने वाला होगा। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की पूरी संभावना है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा नए व्यापार का शुभारंभ करना हो तो उस दृष्टि से भी समय बेहतर है।
पढ़ें- बदला मौसम का मिजाज.. आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश