Himachal Pradesh IAS Transfer List 2024: IAS के थोकबंद तबादले, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना | Govt Transferred District Collector including IAS Officers

Himachal Pradesh IAS Transfer List 2024: IAS के थोकबंद तबादले, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना

Himachal Pradesh IAS Transfer List 2024: IAS के थोकबंद तबादले, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना

Edited By :   Modified Date:  February 1, 2024 / 10:55 AM IST, Published Date : February 1, 2024/10:55 am IST

देहरादून: Himachal Pradesh IAS Transfer List 2024 प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है। यहां एक के बाद एक कई अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने कल देर रात 19 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किए हैं। बता दें कि हाल ही में सरकार ने आईपीएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया था।

Read More: Budget With IBC24: वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, जानें अंतरिम और पूर्ण बजट में क्या अंतर है

Himachal Pradesh IAS Transfer List 2024 हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार हमीरपुर के डीसी हेमराज बैरबा को कांगड़ा का डीसी बनाया गया है। इसी तरह चंबा के डीसी अपूर्व देबगन अब मंडी के डीसी होंगे। किन्नौर के डीसी तोरूल एस रवीश को कुल्लू का डीसी तैनात किया गया है। परिवहन के निदेशक अनुपम कश्यप शिमला के डीसी बनाए गए हैं। आईटी के निदेशक मुकेश रिपसवाल चंबा के नए डीसी होंगे। निदेशक कार्मिक व वित्त अमित कुमार शमा को किन्नौर का डीसी बनाया गया है। विशेष सचिव वित्त अमरजीत सिंह को हमीरपुर का डीसी बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक जतिन लाल को ऊना का डीसी तैनात किया गया है।

Read More: Budget With IBC24: बजट पेश करने से पहले मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

ऊना के डीसी रहे राघव शर्मा को ग्रामीण विकास व पंचायती राज का निदेशक व विशेष सचिव बनाया है। शिमला के डीसी रहे आदित्य नेगी को कांगड़ा मंडल में सैटलमेंट अधिकारी के पद पर भेजा गया है। कांगड़ा के डीसी रहे निपुण जिंदल को आयूष का निदेशक बनाया गया है। कुल्लू के डीसी रहे आशुतोष गर्ग को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है। वह राज्य आडिट विभाग के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। मंडी के डीसी रहे अरिंदम चौधरी को एमपीपी, पॉवर व एनसीईएस का विशेष सचिव बनाया है। श्रमिक आयुक्त व निदेशक रोजगार मानसी सहाय को निदेशक टूरिज्म व सिविल एविएशन बनाया गया है। उनके पास श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।

Read More: BudgetWithIBC24: देश को विकास के पद पर अग्रसर करने वाला होगा बजट, अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान

विनय सिंह को निदेशक बागवानी, अनुराग चंद्र शर्मा को एचपीएसईबी लिमिटेड में निदेशक कार्मिक व वित्त, सोनाक्षी सिंह तोमर को बीबीएनडीए बद्दी का सीईओ, घंधर्वा राठौर को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला का प्रबंध निदेशक, जफर इकबाल को धर्मशाला नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।

Read More: BudgetWithIBC24 : मोदी सरकार का अंतरिम बजट, चुनावी साल में तोहफों की बारिश, यहां देखें LIVE.. 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp