सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ जैसी योजनाओं पर सरकार का फैसला आया, ब्याज दरों में क्या किया गया बदलाव.. जानिए

Government's decision came on schemes like Sukanya Samriddhi, PPF, what was the change in interest rates

  •  
  • Publish Date - October 1, 2021 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ये लगातार छठी तिमाही है जब ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। सरकार के फैसले के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए भी वही ब्याज दरें रहेंगी, जो पहले थीं।

पढ़ें- देश में 196 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीज सबसे कम, 26, 727 नए केस

सरकार की ओर से तिमाही आधार पर ब्याज दरों में बदलाव का फैसला लिया जाता है। इस तिमाही का आखिरी दिन आज यानी 30 सितंबर है। यही वजह है कि आगामी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए ब्याज दरों पर फैसला लिया गया है।

पढ़ें- देश में जून से सितंबर तक हुई ‘सामान्य’ वर्षा, 1960 के बाद देर से लौट रहा मानसून

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में 1.1 प्रतिशत की कटौती की गई थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे गलती से हुआ बताकर तुरंत वापस ले लिया था।

पढ़ें- 5 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म, हत्या के दोषी चचेरे भाई को मिली मौत की सजा

सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलता है।
-पांच साल की वरिष्ठ नागिरक बचत योजना पर 7.4 प्रतिशत ब्याज देय है।
-वहीं बचत जमा पर ब्याज की दर चार प्रतिशत सालाना बनी हुई।
– एक साल की सावधि जमा योजना पर ब्याज दर 5.5 प्रतिशत पर बनी रहेगी।
-पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर 7.1 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर है।
-राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज मिलती है।