7th pay latest update 2021 Hindi
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ता, महंगाई राहत और किराया भत्ता में बढ़ोतरी के बाद अब दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को फिर तोहफा दे सकती है। यानी दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों की रूपये से झोली भरने वाली है।
पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी को सदमा..अस्पताल में कराईं गईं भर्ती
दिवाली से पहले जहां केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं 18 महीने के बकाये एरियर पर भी सरकार से कुछ बात बन सकती है। आपको बता दें कि केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को मई 2020 में रोक दिया था।
पढ़ें- सीएम बघेल ने ली खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक, 267 करोड़ की लागत के प्रस्तावों का अप्रूवल
केंद्र ने जुलाई में महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी और हाउस रेंट अलाउंस 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था। अब केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता फिर 3 फीसदी बढ़ेगा। इससे ये बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
पढ़ें- इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, डीए और राहत में इजाफा.. पेंशनर्स के लिए भी तोहफा
जानकारों के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-14 (पे-स्केल) के कर्मचारी को डीए के 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक मिलेंगे।