खुशखबरी, कर्मचारियों के लिए भारतीय कंपनियां करेंगी शानदार अप्रैजल, सैलरी में होगा अच्छा खासा इजाफा

Good news, Indian companies will do great appraisal for employees, there will be a significant increase in salary

  •  
  • Publish Date - September 8, 2021 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नई दिल्ली। नौकरी पेशा वालों के लिए अच्छी खबर है। एक सर्वे में कहा गया है कि महामारी के झटके के बावजूद भारतीय कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेंगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, वहीं अगले साल यानी 2022 में सैलरी में बढ़ोतरी 9.4 प्रतिशत रहेगी।

पढ़ें- अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर तालिबान की पसंद के अफगानिस्तान के लिया क्या है मायने?

एऑन की तरफ से मंगलवार को जारी 26वें सालाना वेतन बढ़ोतरी सर्वे में कहा गया है कि साल 2022 को लेकर ज्यादातर कंपनियां पॉजिटिव हैं. अगले साल 98.9 प्रतिशत कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करेंगी। वहीं साल 2021 में 97.5 प्रतिशत कंपनियों ने कर्मचारियों का सैलरी बढ़ाने की बात कही है।

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रभारी बनाया गया

सर्वे में कहा गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों की धारणा पॉजिटिव है और भारतीय कंपनियां रिवाइवल की राह पर हैं. ज्यादातर कंपनियों का मानना है कि 2021-22 में सैलरी ग्रोथ 2018-19 के लेवल पर पहुंच जाएगी।

पढ़ें- ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, साढ़ू के बेटे ने संपत्ति विवाद में की थी पति,पत्नी और 10 साल की बच्ची की हत्या

एऑन के मानव पूंजी कारोबार में भागीदार रूपंक चौधरी ने कहा कि यह वित्तीय सेहत और अर्थव्यवस्था में तेजी का मजबूत संकेत है. स्पष्ट रूप से चीजें बेहतर हो रही हैं। साल 2020 में सैलरी ग्रोथ 6.1 प्रतिशत रही थी. साल 2021 में इसके 8.8 प्रतिशत और साल 2022 में 9.4 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है. यह साल 2018 और साल 2019 के महामारी-पूर्व के लेवल के बराबर होगा।