वॉशिंगटन। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के गवर्नर जेरेड पोलिस ने अपने मेल पार्टनर के साथ शादी की है। जेरेड 2018 में खुले तौर पर समलैंगिक होने के बावजूद कोलोराडो के गवर्नर चुने गए थे। वे अमेरिका के पहले ऐसे गवर्नर भी बन गए हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए अपने ही लिंग के व्यक्ति के साथ शादी की है।
पढ़ें- लिंग बदलने सर्जरी के लिए नहीं दिए पैसे तो शख्स ने पूरे परिवार को मार दी गोली
कोलोराडो गवर्नर ऑफिस ने बताया है कि दोनों की शादी एक यहूदी समारोह में हुई थी। बोल्डर सिटी में आयोजित इस शादी में जेरेड और रीस के रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए।
पढ़ें- दीपिका पादुकोण की हमशक्ल इस एक्ट्रेस का बिकिनी अवतार, सोशल मीडिया में फैंस कुछ और ही समझने लगे
ये दोनों पिछले 18 साल से एकसाथ थे। जेरेड पोलिस के दो बच्चे भी हैं। जिसमें एक 7 साल का लड़का और एक 9 साल की लड़की शामिल है।
पढ़ें- सूंघने और स्वाद की शक्ति को प्रभावित कर रहा कोरोना, अब जीवन पर पड़ सकता है ये असर
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और गवर्नर जेरेड पोलिस और लेखक मार्लन रीस ने पिछले साल दिसंबर में इंगेजमेंट की थी। रीस के कोरोना संक्रमित होने के कारण रीस को काफी समय तक अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था।
पढ़ें- देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,326 नए मामले, 260 और लोगों की मौत
जब रीस को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तब गवर्नर पोलिस संक्रमित हो गए थे। इस कारण इन दोनों की शादी में काफी समय लगा।
Dry Day In Maharashtra : शाम 6 बजे के बाद…
1 hour ago