Flight to UAE नई दिल्ली। भारत से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, दोनों देशों के बीच यात्रा की सुविधा देने वाली उड़ान सेवाएं शनिवार (7 अगस्त) से शुरू हो रही हैं।
पढ़ें- बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को ग्रामीणों ने बाहर निकाला.. बच नहीं पाई जान
Flight to UAE यूएई की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन और फ्लैग कैरियर एतिहाद एयरवेज ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि 5 भारतीय शहरों से अबू धाबी के लिए उड़ानें 7 अगस्त से फिर से शुरू हो रही हैं।
पढ़ें- पति करता था बहन से ऐसी हरकत.. जीजा को घर पर बंद कर भाइयों ने कर दी बेदम पिटाई
एयरलाइन ने कहा- ऐसी और उड़ानें 10 अगस्त (मंगलवार) को तीन अन्य शहरों से शुरू होंगी। यूएई ने भारत पर से यात्रा प्रतिबंध को पूरी तरह से नहीं हटाया है, जिसका अर्थ है कि सभी को देश के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी।
पढ़ें- ‘आया है राजा.. लोगों..रे लोगों..’ पर कॉन्स्टेबल ने किया शानदार डांस.. वीडियो को काफी पसंद कर रहे लोग
केवल संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक और भारत से आने वाले यात्रियों को अब संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने की अनुमति है।