FIDE World Chess Championship 2024, Gukesh D vs Ding Liren: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही फिडे वर्ल्ड चैंपियनप का खिताब अपने नाम किया। 14वीं बाजी में उन्होंने चीन के गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराया। 13वीं बाजी तक दोनों का स्कोर 6.5-6.5 था, ऐसे में 14वीं बाजी जीतने के साथ ही गुकेश ने चैंपियनशिप अपने नाम की है।
गुकेश 18वें विश्व चैंपियन हैं। गुकेश भारत के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले विश्वनाथन आनंद 2000-2002, 2007-2013 तक विश्व चैंपियन रहे थे। डिंग लिरेन की कोशिश थी कि वो मुकाबले को टाई ब्रेकर तक लेकर जाए, लेकिन गुकेश ने आज क्लासिकल चेस में उन्हें हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
read more: Keerthy Suresh Wedding: दुल्हनिया बनीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी..देखें फोटो
विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम गेम में डिंग लिरेन की गलती के बाद गुकेश डी इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं। जो उस समय आया था जब टाईब्रेक एक बहुत ही यथार्थवादी संभावना की तरह लग रहा था। अंतिम गेम पांचवें घंटे तक खिंचा। इस दौरान डिंग ने एक गलती कर दी, जिसके कारण उसे गेम, मैच और ताज गंवाना पड़ा।
ऐसा लग रहा था कि चैंपियन का फैसला टाईब्रेक में होगा, लेकिन गुकेश अंत तक कायम रहे और डिंग को क्रैक करने में कामयाब रहे।