New covid strain Hindi
नई दिल्ली। दुनिया कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद भारत सरकार ने इससे बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।
पढ़ें- बुर्कानशीं महिलाओं ने भरी हुंकार, बोलीं- 20 साल पहले वाली औरतें नहीं.. सड़कों पर उतरीं
गुरुवार को सात और देशों से भारत आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह जांच रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
पढ़ें- 6 लाख तक प्रॉफिट, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश
नए स्ट्रेन पर टीके भी बेअसर साबित हो सकते हैं
पहले यह नियम यूके, यूरोप और मध्य एशिया के देशों से आने वाले यात्रियों पर ही लागू था। माना जा रहा है कि केंद्र ने यह कदम कोरोना वायरस के नए सी.1.2 वेरिएंट के सामने आने के बाद उठाया है।
पढ़ें- डेंगू के 300 से ज्यादा मामले, अकेले रायपुर से 200 से ज्यादा केस, बुखार को हल्के में न लें
इस वेरिएंट को कोरोना वायरस के अभी तक सामने आए वेरिएंट्स से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। एक शोध में दावा किया गया है कि इस स्ट्रेन पर मौजूदा टीके भी बेअसर साबित हो सकते हैं।
पढ़ें- ट्रक से कुचलकर दरगाह के 5 जायरीनों की मौत, 3 घायल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इन देशों में चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्स्वाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन सबसे पहले मई में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।