EX Cm KCR News: बीआरएस नेता और पूर्व CM केसीआर अस्पताल में भर्ती.. फार्महाउस में गिरकर हुए थे घायल, जानें क्या है हालत..

तेलंगाना में कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 09:06 AM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 09:06 AM IST

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के मुताबिक़ वह घायल हो गये है जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कीकेसीआर कल अपने फार्महाउस म गिर कर घायल हो थे।

Lok Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आया आदेश, भारत निर्वाचन आयोग ने भेजा पत्र

तेलंगाना को मिला नया सीएम

केसीआर की पार्टी बीआरएस को तेलंगाना में इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। वही प्रचंड सीटों के साथ सत्ता में लौटी कांग्रेस ने राज्य में नए सीएम की नियुक्ति भी कर ली है। तेलंगाना में कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेड्डी को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना के गठन के बाद रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें