Aadhaar Card में घर बैठे आसानी से बदलें मोबाइल नंबर या नाम-पता, देखिए पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card में घर बैठे आसानी से बदलें मोबाइल नंबर या नाम-पता, देखिए पूरी प्रक्रिया

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Aadhaar Card Updates: नई दिल्ली। आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम और पता बदलवाने के लिए परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है। वर्तमान में आप जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका आधार कार्ड के साथ अपडेट या लिंक होना बहुत ही जरूरी है। आइए आज हम आपको आधार कार्ड में अपना पता, नाम या मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका बताते हैं…

पढ़ें- इसी महीने कार लेने का कर रहे हैं प्लान.. SuV कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखिए कारों की पूरी सूची और ऑफर 

-सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन कर लें.

-जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भरने का काम करें.

-पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें.

-आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) भेजने का काम किया जाएगा.

-इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें.

-अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा. यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करने का काम करें.

पढ़ें- 20 साल की लड़की से सरेआम गैंगरेप, पीड़िता के बाल काटे.. फिर कालिख पोतकर सड़कों में घुमाया

-अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा.

-यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है. ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें.

-अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा. जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.

-अब Send OTP पर क्लिक कर दें.

-आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें.

-अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.

-सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.

-सारा डिटेल यदि ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.

-अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.

-यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें.

ऑफलाइन तारीका भी जानें (Aadhaar Enrolment Offline)
-आधार एनरॉलमेंट (Aadhaar Enrolment) या अपडेट सेंटर पर खुद पहुंचे.

-यहां आप आधार अपडेट फॉर्म (Aadhaar Update Form) को भर दें.

-फॉर्म पर अपना वर्तमान मोबाइल फोन नंबर दर्ज कर दें.

-आधार एनरॉलमेंट केंद्र पर मौजूद प्रतिनिधि आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर लेगा.

-आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करने के बाद यहां से आपको एक पावती रसीद (Acknowledgement Receipt) मिलेगा. इस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा.

-आपको इस सेवा के लिए 25 रुपये भुगतान करने होंगे.

पढ़ें- महिलाओं और पुरुषों को हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे.. केंद्र की शानदार योजना.. देर न करें आज ही करें अप्लाई.. देखिए पूरी प्रक्रिया