Sagar News: दबंगो ने दिखाई दबंगई दलित युवक की पीट-पीट कर की हत्या, महिला को भी निर्वस्त्र कर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

Sagar News: दबंगो ने दिखाई दबंगई दलित युवक की पीट-पीट कर की हत्या, महिला को भी निर्वस्त्र कर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला Dalit youth was beaten to death by bullies

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 01:20 AM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 01:25 PM IST

उमेश यादव, सागर:

murder of dalit youth सागर के खुरई में दलित युवक की हत्या और महिला को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि खुरई थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर गांव में हुई इस वारदात के बाद गाँव मे तनाव का माहौल है। जिस वजह से पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More: Modi-Yogi Wali Rakhi: बाजार में मोदी से ज्यादा योगी का भाव, राहुल, अखिलेश को पूछ भी नहीं रहा कोई, देखिए ट्रेंडिंग राखी

घटना की जानकारी के अनुसार गांव के दबंग परिवार के युवकों ने 2019 में मृतक लालू अहिरवार की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी जिसका प्रकरण न्यायालय में लंबित है। इसी मामले में लालू अहिरवार के परिवार पर आरोपी युवकों के परिजन दबाव बना रहे थे जिसके चलते गांव के कोमल,विक्रम आदि ने पहले मृतक के घर पर तोड़-फोड़ की फिर बस स्टैंड के पास उन्होंने लालू को घेर कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस मामले में आरोपी ने लालू की माँ के साथ भी मारपीट की जिसका सागर के बीएमसी में इलाज चल रहा है।

Read More: Delhi crime news: राखी बांधने के लिए बच्ची ने की भाई की डिमांड, तो मां-बाप ने मिलकर कर दिया ये बड़ा कांड, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप 

murder of dalit youth लालू की छोटी बहू अहिरवार ने बताया कि झगड़े की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंची लेकिन दबंगों ने उसे भी निर्वस्त्र कर पीटा। बेसुध लालू अहिरवार को सागर जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया और इस बीच कुछ दलित संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। बहरहाल मृतक लालू अहिरवार की बहन की रिपोर्ट पर खुरई देहात थाने में नौ आरोपियों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी थी। पुलिस के सूत्रों के अनुसार आज सुबह छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें