Cruise drugs party, had reached the ship hiding drugs in sanitary pads, she came under arrest with Aryan

क्रूज ड्रग्स पार्टी, सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर शिप पर पहुंची थीं, आर्यन के साथ गिरफ्त में आईं ये..

Cruise drugs party, had reached the ship hiding drugs in sanitary pads, she came under arrest with Aryan

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: October 5, 2021 4:48 pm IST

मुंबई। श‍िप में चल रही ड्रग्स पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आर्यन समेत पकड़े गए 9 आरोपियों को पूछताछ कर रही है।

पढ़ें- श्रुति हासन ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, फैंस करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स..

नूपुर सारिका- नूपुर सारिका दिल्ली में ही छोटे बच्चों की टीचर के तौर पर काम करती हैं। नूपुर को एक और आरोपी मोहक ने ड्रग्स दी थी। नूपुर सारिका ये ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थीं। NCB ने इसके पास से भी ड्रग्स बरामद किए हैं।

पढ़ें- 8 साल की बेटी चाय बेचकर चला रही घर, 5 बेटियों के पिता के हादसे में टूट गए हैं दोनों पैर

मुनमुन धमेचा- मुनमुन धमेचा मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील की रहने वाली हैं। वे दिल्ली में रहती हैं।मुनमुन का भाई प्र‍िंस धमेचा दिल्ली में नौकरी करता है।

पढ़ें- लड़की बन वीडियो कॉल पर दिखाई पोर्न, क्लिप वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए 1 लाख

मुनमुन की स्कूलिंग मध्यप्रदेश के सागर में हुई थी, बाद में वह लगभग 6 साल पहले दिल्ली अपने भाई के साथ आ गई थीं. मुनमुन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि वह मॉडल हैं। उन्होंने रैंप वॉक करते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

 

 
Flowers