Corona scared again, 45,083 new cases, 460 deaths in last 24 hours

कोरोना ने फिर डराया, बीते 24 घंटे में 45,083 नए केस, 460 की मौत.. 35,840 मरीज डिस्चार्ज

कोरोना ने फिर डराया, बीते 24 घंटे में 45,083 नए केस, 460 की मौत.. 35,840 मरीज डिस्चार्ज Corona scared again, 45,083 new cases, 460 deaths in last 24 hours .. 35,840 patients discharged

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: August 29, 2021 3:06 am IST

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 45,083 मामलों के साथ 460 लोगों की जान गई है। वहीं 35,840 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,558 है।

पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला.. जन्माष्टमी पर बंद रहेंगे मदिरा और मांस की दुकानें.. आदेश जारी

राहत की बात यह कि रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं केरल में दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। यहां पर पिछले पांच दिनों से लगातार 45 हजार के करीब मामले दर्ज किए जा रहे हैं। आलम यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री पिरनई विजयन को नाइट कर्फ्यू लगाने पर मजबूर होना पड़ा।

पढ़ें- अब भारतीय सेना में गूंजेगी रुसी AK-103 राइफल की तड़तड़ाहट, जानिए इसकी खूबियां

बता दें कि ये लगातार चौथा दिन है, जब देश में 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 46164 शुक्रवार को 44658 शनिवार को 46759 कोरोना मामले दर्ज हुए थे।

पढ़ें- कहर बन कर टूट रहा अब ये वायरल, हफ्तेभर में 26 बच्चों समेत 50 की मौत, एक बेड में 2-3 मरीज

देशभर में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है। क्योंकि केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

 

 

 
Flowers