देश में कोरोना रिकवरी रेट टॉप पर पहुंचा, एक्टिव केस 150 दिनों में सबसे कम

देश में कोरोना रिकवरी रेट टॉप पर पहुंचा, एक्टिव केस 150 दिनों में सबसे कम Corona recovery rate reached the top in the country, active cases lowest in 150 days

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Corona recovery rate top  नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 36,571 नए सामने आए हैं। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है।

पढ़ें- संविदा बिजली कर्मचारियों का सामूहिक मुंडन.. सिर पर उकेरा ‘संविदा’ शब्द

देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है।

पढ़ें- 4 हजार 474 गैस पीड़ित पेंशनधारियों को 5 महीने की एकमुश्त मिलेगी पेंशन, इस दिन खाते में आएगी रकम

पढ़ें- स्कूल खोलने के फैसले में फिर बदलाव, नहीं शुरू होंगी छोटी क्लासेस, 50% क्षमता के साथ लगेंगी 11वीं-12वीं की कक्षाएं 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 57.22 करोड़ (57,22,81,488) के पार पहुंचा। पिछले 24 घंटों में 54,71,282 डोज़ लगाई गईं