BJP के बयान पर कांग्रेस ने दी प्रति​क्रिया, 'सिंधिया हवा हवाई नेता... जयवर्धन सिंह और उनके पिता जमीन से जुड़े हुए' | Congress reacted to BJP's statement, 'Scindia Hawa Hawai leader,

BJP के बयान पर कांग्रेस ने दी प्रति​क्रिया, ‘सिंधिया हवा हवाई नेता… जयवर्धन सिंह और उनके पिता जमीन से जुड़े हुए’

भाजपा के बयान पर कांग्रेस ने दी प्रति​क्रिया, 'सिंधिया हवा हवाई नेता, जयवर्धन सिंह और उनके पिता जमीन से जुड़े हुए'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 3:29 pm IST

मुरैना। मुरैना में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के दौरे के बाद से बयानबाजी का दौर जारी है…भाजपा की ओर से जयवर्धन सिंह पर दिए बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है…कांग्रेस नेताओं ने जमीन आसमान का अंतर बताने वाले भाजपा के बयान पर कहा जयवर्धन सिंह और उनके पिता वाकई में जमीन से जुड़े हुए नेता हैं… जिनकी पहुंच लोगों के घर-घर तक है..वहीं सिंधिया हवा हवाई नेता है.. और उसी का असर पिछले लोकसभा चुनाव में उनको देखने के लिए मिला था…

ये भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ के अभिनेता, ‘बिग बॉस’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

इधर बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में एक बार भी जनता की सुध नहीं ली..वहीं अब दौरा करने आ रहे हैं…बता दें कि जयवर्धन सिंह ने अपने दौरे के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था…साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा था कि इस सत्ता परिवर्तन से कुछ विधायकों का और सिंधिया से जुड़े हुए विधायक से सिंधिया का भी फायदा हुआ है।

ये भी पढ़ें:  दिवाला कानून के कामकाज का निष्पक्ष आकलन करने की जरूरत: आईबीबीआई अध्यक्ष

 
Flowers