भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में कई पदों पर बंपर भर्तियां.. 70 हजार तक वेतन.. देखिए विस्तृत जानकारी

Bumper recruitment on many posts in Indian Council of Agricultural Research.. Salary up to 70 thousand

  •  
  • Publish Date - September 19, 2021 / 01:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

Krishi Anusandhan Requirement 2021

नई दिल्ली। Sarkari Naukri: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत आने वाले संस्थान राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कंसल्टेंट, रिसर्च एसोसिएट, एसआरएफ और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर कुल 66 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन 24 सितंबर 2021 तक मेल के जरिए करना है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

पढ़ें- हर महीने केंद्र को 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का टोल राजस्व देगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: गडकरी

आवेदन के लिए ईमेल आईडी है- nbssgis@gmail.com. आवेदन फॉर्म का प्रारूप राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो की वेबसाइट https://www.nbsslup.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए केस, 309 की मौत, रिकवरी दर 97.68%

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसकी डेट अभी तय नहीं है. साथ ही यह भी कहा गया है कि आवेदन के समय सिर्फ निर्धारित प्रारूप में बायोडाटा भेजें. इसके साथ और किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स नहीं भेजने हैं. अन्य डॉक्यूमेंट्स की जांच सेलेक्शन के बाद की जाएगी।

पढ़ें- पहली बार 4 आम लोगों ने की अंतरिक्ष की सैर.. 3 दिनों बाद वापस धरती पर लौटे.. वीडियो जारी

वैकेंसी डिटेल
कंसल्टेंट- 03 पद
रिसर्च एसोसिएट- 02
सीनियर रिसर्च फेलो- 17 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 44 पद

पढ़ें- 7th pay commission, दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है 5% DA की सौगात, प्रदेश के 6 लाख 70 हजार कर्मचारियों को होगा लाभ 

आयु सीमा
रिसर्च एसोसिएट- पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और महिलाओं के लिए 45 वर्ष.
सीनियर रिसर्च फेलो- पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष.

पढ़ें- करीब 5 माह बाद देवघर का बाबा धाम खुला, भक्तों में उत्साह

इतनी मिलेगी सैलरी
कंसल्टेंट- 70000 रुपये प्रति माह
रिसर्च एसोसिएट- मास्टर्स की डिग्री होल्डर को 49000 रुपये और पीएचडी डिग्री होने पर 54000 हजार रुपये प्रति माह
सीनियर रिसर्च फेलो- पहले और साल 31000 रुपये और तीसरे साल से 35000 रुपये
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 25000 रुपये प्रति माह