रायपुर: Who will Become CM in MP-CG and Rajasthan तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चयन और मंत्रीमंडल के गठन को लेकर बड़ी चुनौती है। हालांकि पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के चयन के लिए अहम बैठक चल रही है। लेकिन दूसरी ओर तीनों राज्यों की जनता ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर उनके राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
Who will Become CM in MP-CG and Rajasthan बात करें तीनों राज्यों के सीएम फेस की तो किसी भी नेता ऐसा नहीं है जो खुलकर ये कहे कि मेरा नाम सीएम के लिए आगे चल रहा है या मुझै सीएम बनाया जाएगा। इतना ही नहीं किसी भी नेता ने अभी तक मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं जताई है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि भाजपा तीनों राज्यों में नए चेहरे को मौका दे सकती है। अब देखना होगा कि भाजपा तीनों राज्यों में किसको मुखिया बनाती है?
सीएम फेस को लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन का दौर लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर अब छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के नामों को लेकर भी मंथन शुरू हो चुका है। प्रदेश में भाजपा के 8 पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी अच्छी लीड से जीतकर आए हैं। इसी तरह तीन सांसद अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय भी विधायक चुने गए हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जीते हैं।
Read More: Face Scrubbing Tips: सर्दियों में स्किन की स्क्रबिंग करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान…
बात मध्यप्रदेश की करें तो वहां पर 8 मंत्री ग्वालियर चंबल से हो सकते हैं। बता दें कि वर्तमान शिवराज सरकार में कुल मंत्री ग्वालियर चंबल अंचल से थे।