सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक, 33 तालिबानी आतंकी ढेर, कई घायल |

सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक, 33 तालिबानी आतंकी ढेर, कई घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 25, 2021 10:59 am IST

काबुल। तालिबान पर  शुक्रवार को अफगानिस्तान ने बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इन बवा  हवाई हमलों में 33 तालिबान आतंकवादी मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए हैं।

पढ़ें- क्राइम ब्रांच की पूछताछ में रो पड़ीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं.. इमेज को बहुत धक्का लगा.. कई ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स निकल गए 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उत्तरी जज्जान प्रांत में प्रांतीय राजधानी शिबरघन के बाहरी इलाके में मुर्गब और हसन तब्बिन गांवों में युद्धक विमानों द्वारा आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद 19 आतंकवादी मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए।

पढ़ें- सुकमा में सुरक्षाबलों को कामयाबी, मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार और नक्सल सामान बरामद

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, दक्षिणी हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह के बाहरी इलाके में वायु सेना के हमले में दो गैर-अफगान आतंकवादियों सहित 14 तालिबान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पढ़ें- टांगरगांव स्टील प्लांट विवाद, भाजपा की 9 सदस्यीय टीम पेश करेगी रिपोर्ट

तीन आतंकवादी वाहन, छह मोटरसाइकिल, दो बंकर और उनके हथियार और गोला-बारूद की एक बड़ी मात्रा को भी नष्ट कर दिया गया, बयान पढ़ा।

 

 
Flowers