सीनियर सिटीजंस को बड़ा झटका.. 31 मार्च को बंद हो जाएगी यह दो स्‍पेशल स्‍कीम.. जानिए कितना होगा नुकसान

सीनियर सिटीजंस को बड़ा झटका.. 31 मार्च को बंद हो जाएगी यह दो स्‍पेशल स्‍कीम.. जानिए कितना होगा नुकसान

  •  
  • Publish Date - March 25, 2022 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली। वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए दी जाने वाली दो स्‍पेशल FD बंद होने वाली है। इसे 31 मार्च 2022 को बंद कर दिया जाएगा। यह दो स्‍पेशल एफडी कोविड-19 महामारी के दौरान एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों द्वारा शुरू की गई थी।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए लोग फिक्‍स डिपॉजिट स्‍कीम (FD) में निवेश करते हैं। यह एक कॉमन निवेश‍ विकल्‍प है, जिसमें गारंटीड रिटर्न, टैक्‍स बेनिफिट और 7 दिनों से लेकर 10 साल के टेन्‍योर का लाभ दिया जाता है। पोस्‍ट ऑफिस के अलावा वर्तमान में SBI, HDFC, ICICI, Axsis और अन्‍य बैंक एफडी स्‍कीम का लाभ देते हैं। वहीं इन बैंकों ने अभी इसपर ब्‍याज दर में बढ़ोतरी भी की है।

पढ़ें- पोज दे रही थी उर्फी जावेद.. तभी राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत.. हो गई बड़ी चूक

ये एफडी स्‍कीम पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को आकर्षक ब्‍याज दर, हाई रिटर्न और सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसे इस महीने के समाप्‍त होते ही बंद कर दिया जाएगा। हालाकि अगर कोई इसमें पहले ही निवेश करना चाहता है तो कर सकता है, क्‍योंकि 31 मार्च के बाद कोई भी वरिष्‍ठ नागरिक इस योजना में निवेश नहीं कर पाएगा।

पढ़ें- योगीराज 2.0 में दूसरा एनकाउंटर.. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले मारा गया इनामी बदमाश

यह बैंक सीनियर सिटीजन के लिए दो स्‍पेशल एफडी स्‍कीम की शुरूआत की थी। यह वरिष्‍ठ नागरिकों को 7 दिनों से 3 साल के बीच के कार्यकाल के लिए 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। जबकि बैंक 3 साल से 5 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर अतिरिक्त 0.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर करता है।

पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की आज दूसरी बार होगी ताजपोशी, 45 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ.. पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

HDFC बैंक स्पेशल एफडी स्कीम
सीनियर सिटीजन केयर एफडी ऑफर के साथ 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर दे रहा है। एफडी पर यह अतिरिक्त ब्याज दर 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध है, जो 5 वर्ष एक दिन से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 5 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश करना चाहते हैं। यह ऑफर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 करोड़ रुपए से कम की सभी नई और रिनियूअल फिक्स्ड डिपोजिट के लिए मान्य है। बैंक ने 18 मई, 2022 को ऑफर लॉन्च किया था, और यह 31 मार्च, 2020 तक उपलब्ध है।

पढ़ें- 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी होंगी महंगी, राजधानी में 500 लोकेशन के बढ़े दाम.. रात 8 बजे तक खुल रहे रजिस्ट्री दफ्तर

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष से 10 वर्ष के कार्यकाल के लिए 1 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर की जाती है। इससे पहले, बैंक ने कहा था कि 5 साल से 10 साल के लिए उपरोक्त 1 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर 31 मार्च, 2022 तक मान्य होगी।

कितना रिटर्न

7 दिनों से 45 दिनों तक पर 3.3 फीसदी।
15 दिनों से 45 दिनों के कार्यकाल पर 4.20 फीसदी ब्याज।
181 दिनों से 270 दिनों पर 4.80 फीसदी ब्याज।
271 दिनों और 1 वर्ष से कम की एफडी पर 4.9 फीसदी ब्याज।
1 वर्ष के कार्यकाल पर 5.50 फीसदी ब्याज।
1 वर्ष से अधिक 3 वर्ष के कार्यकाल पर 5.70 फीसदी।
3 साल से 5 साल के कार्यकाल पर 6 फीसदी ब्याज।
5 साल से 10 साल से ऊपर के कार्यकाल पर 6.35 फीसदी ब्याज दिया जाता है।