6 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका, आज से बदल गया पीएफ अकाउंट से जुड़ा नियम..अब खाते में जमा रकम पर देना होगा टैक्स

6 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका, आज से बदल गया पीएफ अकाउंट से जुड़ा नियम..अब खाते में जमा रकम पर देना होगा टैक्स

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

PF account rule changed नई दिल्ली। 1 अप्रैल यानी आज से भविष्य निधि (पीएफ) में सालाना 2.50 लाख रुपए से अधिक अर्जित होने के बाद उस पर मिलने वाले ब्याज पर सरकार टैक्स लगाने जा रही है। यह ऐसे समय में आया है जब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 22) के लिए ब्याज दरों को घटाकर 8.1% कर दिया है।

पढ़ें- पढ़ें- देश में कोरोना के 1,335 नए मामले, 52 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर13,672 हुई

PF account rule changed  क्लियर के संस्थापक और सीईओ अर्चित गुप्ता कहते हैं, “यदि किसी वित्तीय वर्ष में पीएफ खाते में जमा योगदान राशि 2.5 लाख रुपए से अधिक हो जाती है तो उस पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगाया जाएगा।”

पढ़ें- रूस की सेना ने चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्थल का नियंत्रण वापस यूक्रेन को सौंपा, बाहरी मोर्चों पर जंग जारी 

दो अलग-अलग खाते बनाए जाएं- सीबीडीटी
सीबीडीटी ने अधिसूचित किया है कि संगठनों को दो अलग-अलग पीएफ खाते बनाए रखने की आवश्यकता है। इनमें से एक कर योग्य योगदान के लिए होगा जबकि दूसरा 1 अप्रैल 2021 से गैर-कर योग्य योगदान के लिए होगा। अर्चित गुप्ता ने कहा, “ईपीएफ में कर योग्य खाते में जमा किए गए योगदान पर मिलने वाला ब्याज पर कर लगाया जाएगा।”

पढ़ें- 235 न्यायिक अफसरों का तबादला, बदले गए 169 सिविल जज, 26 अतिरिक्त जज और सत्र न्यायाधीश

कैसे लगेगा टैक्स, ऐसे समझें
अर्जित गुप्ता ने एक उदाहरण के साथ 2।50 लाख रुपए से अधिक की भविष्य निधि योगदान पर कराधान की व्याख्या की है। उन्होंने कहा कि मान लें कि संजू एक वेतनभोगी कर्मचारी है और वह वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान ईपीएफ में 1.5 लाख रुपए और वीपीएफ (वॉलेंटेयरी प्रॉविडेंड फंड) खातों में 1.5 लाख का योगदान करता है। 1 अप्रैल 2021 तक पीएफ खाते में 20 लाख रुपए जमा हैं। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भविष्य निधि खाते में जमा योगदान कुल 3 लाख रुपए है।

पढ़ें- दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ सास के गले में डाल दिया वरमाला, स्टेज पर ही दे दनादन.. वीडियो वायरल

ऐसे में 2.5 लाख रुपए का ईपीएफ योगदान गैर-कर योग्य खाते में जमा किया जाएगा और 50,000 रुपए कर योग्य खाते में जमा किया जाएगा। 31 मार्च 2022 तक गैर-कर योग्य खाते में शेष राशि ₹22।5 लाख (1 अप्रैल 2021 तक की प्रारंभिक शेष राशि गैर-कर योग्य है), और कर योग्य खाते में ₹50,000 होगी। यानी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 50,000 रुपए पर संजू को 8.5% का ब्याज देना होगा।

पढ़ें- नीतीश कुमार बन सकते हैं अगले उपराष्ट्रपति.. अटकलें तेज

कौन सी कंपनियां ईपीएफओ के दायरे में
जिन कंपनियों के पास 20 से ज्यादा कर्मचारी हैं वह कंपनियां ईपीएफओ के दायरे में आती हैं। इन कंपनियों में काम कर रहे जिन कर्मचारियों की सैलरी 15 हजार रुपए से कम है। निजी कंपनियों के पीएफ को ईपीएफओ मैनेज करता है जबकि सरकारी कर्मचारियों की भविष्य निधि को जीपीएफ मैनेज करता है।

पढ़ें- कोरोना का कहर शुरू.. बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्र निकले संक्रमित.. कैंपस के सभी छात्रों के टेस्ट कराने के निर्देश 

 

जानिए कैसे होगा इसपर कैलकुलेशन:

इस राशि पर लगेगा टैक्स

3,50,000-2,50,000= 1,00,000 लाख रुपये की राशि पर मिला ब्याज टैक्स के दायरे में आएगा।

इस राशि पर नहीं लगेगा टैक्स

5,00,000+2,50,000 रुपये= 750000 रुपये पर जो भी ब्याज मिलेगा, लेकिन इसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

इस कारण से सरकार ने ब्याज पर लगेगा टैक्स