Latest EPFO updates in hindi : Big amount will come in PF account

PF खाते में जुलाई माह के इस तारीख को आएगी मोटी रकम, ऐसे चेक करें बैलेंस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : July 25, 2021/1:33 pm IST

Latest EPFO updates in hindi

नई दिल्ली। EPFO कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इस माह के अंत में पीएफ पर ब्याज की राशि मिलने वाली है। मोदी सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है।

Latest EPFO updates in hindi : मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जुलाई के अंत में PF का पैसा ट्रांसफर हो सकता है।  ईपीएफओ (EPFO) फिस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्‍याज जुलाई महीने के अंत में या फिर अगस्त महीने की शुरुआत में भेजा सकता है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 39,972 लोगों ने कोरोना को दी मात,39,742 नए केस, 535 की गई जान

श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.5 फीसदी की दर से पैसे जमा किए जाएंगे। पिछली बार फिस्कल ईयर 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

बता दें कि EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 परसेंट पर बरकरार रखने का फैसला लिया था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है।

पढ़ें- रेल यात्री दें ध्यान.. यार्ड रिमॉडलिंग और दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द और रि-शेड्यूल की गईं.. देखिए

SMS के जरिए- अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आपके PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। आपके PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।

पढ़ें- सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक, 33 तालिबानी आतंकी ढेर, कई घायल

मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए PF की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।