क्या है बीयर का हिंदी नाम? इस पर जमने वाले झाग को क्या कहते हैं? जानिए कहां पूछे गए ये सवाल

What is the Hindi name of beer? What is the foam that settles on it called? Know where these questions were asked

  •  
  • Publish Date - August 6, 2021 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Hindi name of beer

रायपुर। क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में बीयर को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन है। हर साल अगस्त महीने का पहला शुक्रवार जिसे इंटरनेशनल बीयर डे के रूप में मनाया जाता है।

पढ़ें- विधवा महिला से बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप, सर्वे के नाम पर घर में हुए थे दाखिल.. फिर रेप का आरोप 

Hindi name of beer
वर्ष 2007 में इसकी शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई थी। इसे बनाने की कला को सेलिब्रेट करने के लिए। आज यह दिन दुनिया के 6 महाद्वीपों, 50 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है।

पढ़ें- चिटफंड निवेशक अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन.. बढ़ाई गई अंतिम तिथि.. IBC24 की खबर का असर

दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर स्नेक वेनम है। इसमें करी 68 फीसदी अल्कोहल होता है। इसे यूके की एक कंपनी ने बनाया।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के डीए में इजाफा.. राज्यानुसार जानिए किन-किन कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी सैलरी? 

बीयर के ऊपर जमा होने वाले फोम को बार्म कहते हैं। यह बीयर की सबसे अहम चीज़ है। इसी से किसी बीयर की गुणवत्ता का पता चलता है। रिसर्चर्स मानते हैं कि बीयर सबसे पुराना फर्मेंट बेवरेज है। बीयर की सबसे पुरानी ज्ञात रेसिपी करीब 4000 साल पहले की है।

पढ़ें- तालिबान आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही अफगान सेना.. 24 घंटे में 300 से ज्यादा आतंकी ढेर

बीयर सबसे पोषक अल्कोहल माना जाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इसमें विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स होते हैं। रिसर्च बताते हैं कि बीयर हमारी हड्डियों के लिए अच्छी चीज है। यह शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाने और हड्डियों की कोशिकाओं को बढ़ने में मदद करती है।