24 GB Ram Phone: अपने रग्ड फोन के लिए पॉपुलर ब्रांड Oukitel ने अपने लेटेस्ट फोन के तौर पर नए Oukitel C35 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह नया फोन दिखने में खूबसूरत है और कई दमदार स्पेसिफिकेशन वाला है। जो लोग ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो खूबसूरत भी हो और आफोर्डेबल भी उनके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तो जान लीजिए फोन की कीमत और खासियत के बारे में।
24GB तक रैम और बड़ा डिस्प्ले
इस फोन में आपको मात्र 199 ग्राम वजनी Oukitel C35 स्मार्टफोन का फ्रेम मात्र 9.18 एमएम पतला है, जो इसे पकड़ने में आसान बनाता है। फोन में 6.56-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 720×1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट करात है। फोन Oukitel C35 नए Android 13 ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर यूनिसोक टाइगर T616 प्रोसेसर दिया है। फोन में 12GB रैम है और इसमें 256GB स्टोरेज है।
मिलेगी 280 घंटे की बैटरी लाइफ
नया Oukitel C35 स्मार्टफोन 5150mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 280 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में लगातार 25 घंटे कॉलिंग या लगातार 20 घंटे गाने सुने जा सकते हैं। इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ डुअ रियर कैमरा सेटअप है।सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट और फेसआईडी का सपोर्ट है।
फोन की कीमत
फोन की ओरिनल प्राइस लगभग 16,500 रुपये है लेकिनं डिस्काउंट कूपन का यूज करके आप इसे लगभग 13,200 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर कंपनी अपने ग्राहकों को 20% का डिस्काउंट कूपन दे रही है। जिसे यूज करके फोन की कीमत को कम किया जा सकता है। इस फोन को ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को…
8 hours ago