भोपाल। Bank strike news : विभिन्न मुद्दों को लेकर एआईबीईए द्वारा देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दिया गया है। हड़ताल से पहले शुक्रवार को यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन ने प्रदर्शन भी किया। वहीं प्रदर्शन के कुछ देर बाद हड़ताल स्थगित करने की घोषणा भी कर दी। बताया जा रहा है कि मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले.. सरकार ने खाते में जमा किए 1777.59 करोड़ रुपये
Bank strike news : इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के जिलामंत्री मदन उपाध्याय ने बताया कि सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। इस वजह से शनिवार को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। प्रदर्शन करने में यूएपबीयू के घटक दल एनसीबीई,एआईबीओसी, बीईएफआई, आईएनबीओसी के यूनियन लीडर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम का अचानक बदला मिजाज, कई जिलों में भारी ठंड की चेतावनी जारी
Top 10 most beautiful IAS and IPS: ये हैं भारत…
11 hours ago