Along with Pakistan, Talibani color rose in Pak media.. News anchor wore hijab in LIVE debate show.. Video Viral

पाकिस्तान के साथ पाक मीडिया में भी चढ़ा तालिबानी रंग.. न्यूज एंकर ने LIVE डिबेट शो में पहन लिया हिजाब.. वीडियो वायरल

Along with Pakistan, Talibani color rose in Pak media.. News anchor wore hijab in LIVE debate show.. Video Viral

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 3:28 pm IST

 

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में तालिबान के शासन को पाकिस्तान सही ठहरा रहेा और दुनिया से उन्हें वक्त देने की मांग कर रहा है।  वहीं, पाकिस्तानी मीडिया भी पीछे नहीं है।

पढ़ें- इस शेयर ने दिया गजब का रिटर्न, 7.13 रुपए वाला स्टॉक 718 हुआ, 1 लाख बन गया 10 करोड़

उसने भी तालिबान सरकार के लिए प्रोपेगैंडा मशीनरी का काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर ने तो हद ही कर दी। उसने हिजाब को सही ठहराते हुए लाइव कैमरे के सामने हिजाब पहनकर दिखाया और कहा कि इसे पहनने से सोच नहीं बदलती।

पढ़ें- सच्चे और ईमानदार होते हैं 4 राशि वाले, जैसे हैं.. वैसे ही दिखते हैं.. कभी नहीं देते धोखा

क्या था पूरा मामला?
समा टीवी की न्यूज एंकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लाइव डिबेट में पाकिस्तानी प्रोफेसर परवेज हुडभोय भी मौजूद थे, जो बता रहे थे कि अब पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में भी लड़कियों को हिजाब पहनने को कहा जा रहा है।

पढ़ें- नए साल से 1 माह का GST रिटर्न दाखिल नहीं करने पर जमा नहीं कर सकेंगे GSTR-1

इसके जवाब में एंकर तिलमिला गई और हिजाब का बचाव करने लगीं। इसके बाद उसने हिजाब पहनकर भी दिखाया।

 

 

 
Flowers