नई दिल्ली। ओडिशा सरकार ने 100 प्रतिशत आधार कवरेज सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों में जन्म लेने के तुरंत बाद नवजात शिशुओं का नामांकन करने का फैसला लिया है।
पढ़ें- भारत बनेगा इलेक्ट्रिक कारों के मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा हब.. 1.26 अरब डॉलर निवेश करेगी सुजुकी
यह व्यवस्था इस कारण से शुरू किया जा रहा है कि 0-5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए आधार नामांकन की संख्या कम है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीद है कि आधार नामांकन की संख्या में इजाफा होगा। इन नवजात बच्चों के लिए बाल आधार बनाया जाएगा।
पढ़ें- देश में कोरोना के 1,761 नए केस, 2 सालों में सबसे कम दर्ज किए गए रोजाना के मामले
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव मनोज मिश्रा ने पीटीआई को बताया कि बाल आधार कवरेज को पहले देश भर में शुरू किया गया था, लेकिन ओडिशा अस्पतालों में इस तरह की सुविधा शुरू करने वाला पहला राज्य होगा।
पढ़ें- हाथियों का उत्पात, पांच घरों को किया क्षतिग्रस्त.. वनकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने बढ़ाई चिंता
अधिकारी के अनुसार जब वे 5 साल के हो जाते हैं और फिर 15 साल के हो जाते हैं, तो उन्हें अपने बायोमेट्रिक्स (उंगलियों, आईरिस और चेहरे की तस्वीर) को अपडेट करने की जरूरत होती है। इसके लिए दोबारा नामांकन या पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि ओडिशा में अब तक 0-5 साल के आयु वर्ग के 40.36 लाख बच्चों में से लगभग 14.83 लाख बच्चों को नामांकित किया गया है।
पढ़ें- समर्थन मूल्य पर 21 मार्च से चना, मसूर, सरसों की खरीदी.. सभी तैयारियां पूरी
सरकार के निर्णय के अनुसार नवजात शिशुओं का नामांकन बिना बायोमेट्रिक्स के किया जाएगा। साथ ही बाल आधार में भी वयस्कों के लिए जारी किए गए 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या भी होगी। नवजात शिशुओं की विशिष्ट पहचान संख्या जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीरों के आधार पर संसोधित की जाएगी, जिसे उनके माता-पिता के आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा।