A gift to the employees, this company will reward all its employees up to Rs 72,500 before Dussehra

कर्मचारियों को सौगात, दशहरे से पहले अपने सभी कर्मचारियों को 72,500 रुपए तक रिवॉर्ड देगी ये कंपनी

A gift to the employees, this company will reward all its employees up to Rs 72,500 before Dussehra

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: October 6, 2021 1:13 am IST

Coal India’s announcement for workers

नई दिल्ली। कोल इंडिया के कर्मचारियों को त्यौहार से पहले सौगात मिलने वाली है। इस साल इस कंपनी के कर्मचारियों को मिलने वाला प्रदर्शन आधारित रिवॉर्ड बढ़ाकर 72,500 रुपये करने का फैसला किया है।

पढ़ें- छात्रों को गलत अंग्रेजी पढ़ाने वाला शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ का एक्शन

कंपनी ने कहा, ‘कोल इंडिया और उसकी सब्स‍िडियरी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) के गैर-कार्यकारी कैडर कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 72,500 रुपये का पीएलआर मिलेगा.’

पढ़ें- फिर से लगेगा लॉकडाउन, यहां 1 दिन में 800 से ज्यादा मौत

कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने सभी गैर-कार्यकारी कैडर के कर्मचारियों के लिए प्रति कर्मचारी 72,500 रुपये का प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (रिवॉर्ड) देने की घोषणा की है।  पिछले साल कोल इंडिया के कर्मचारियों को 68,000 रुपये का मिला था।

पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा पर सियासत जारी, राहुल गांधी को एयरपोर्ट से आगे जाने नहीं देंगे पुलिस.. ये है तैयारी

खबर के मुताबिक महारत्न कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रदर्शन आधारित रिवॉर्ड (पीएलआर) का भुगतान 11 अक्टूबर, 2021 तक या उससे पहले किया जाएगा।

पढ़ें- वीआईपी गेस्ट हाउस के कमरे में कहां से आई धूल, प्रियंका गांधी को कैसे मिली झाड़ू.. अब हो रही जांच

यह फैसला सोमवार को हुई सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों तथा कोल इंडिया और एससीसीएल के प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक में किया गया।

 

 

 

 

 

 

 
Flowers