7th Pay Commission, salary of government employees may increase before Diwali, 31% may be DA

7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों की दिवाली से पहले बढ़ सकती है सैलरी, 31% हो सकता है DA.. देखिए क्या है नया अपडेट

7th Pay Commission, salary of government employees may increase before Diwali, 31% may be DA

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 6, 2021 6:24 am IST

7th Pay Commission latest update hindi : नई दिल्ली। 28 फीसदी डीए के बाद अब कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है कि दिवाली से पहले उनके तीन फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो कुल महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो जाएगा। यानी यह दिवाली पहले से ही कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आ सकती है।

पढ़ें- सरकारी कर्मचारी दें ध्यान, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए GPF ब्याज दरों का ऐलान.. जानिए कितना होगा फायदा 

लंबे समय से महंगाई भत्ते (डीए) का इंतजार कर रहे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जुलाई से क्रमशः 28% डीए और महंगाई राहत (डीआर) मिलना शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते यानी डीए को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 फीसदी किया था।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 18,333 नए कोरोना केस, 278 की मौत, 203 दिनों बाद एक्टिव केस सबसे कम

कर्मचारी संघ की मांग है कि सरकार जल्द ही तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा करे ताकि कर्मचारियों को महंगाई से कुछ राहत मिल सके। एआईसीपीआई इंडेक्स का डेटा आउट हो गया है और इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है। ऐसे में जून 2021 के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी तय है। जून 2021 का सूचकांक 1.1 अंक बढ़कर 121.7 पर पहुंच गया है।

पढ़ें- ये SMS या ईमेल आपको भी आया है तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो डूब सकते हैं आपके सारे पैसे.. PIB ने किया सावधान 

इस हिसाब से डीए 31.18 फीसदी होगा, लेकिन डीए की गणना राउंड फिगर में की जाती है। अगर जून में महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो कुल डीए 31 फीसदी हो जाएगा।

पढ़ें- नवरात्रि पर पूरे 9 दिन खुला रहेगा दंतेश्वरी मंदिर, अन्य कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी

सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक है। मौजूदा समय में 18,000 रुपए के मूल वेतन पर 28% की दर से मासिक महंगाई भत्ता 5040 रुपए है, जबकि यह 31% पर बढ़कर 5580 रुपए हो जाएगा। इस हिसाब से वार्षिक वेतन में 6,480 रुपए की वृद्धि होगी।

 

 
Flowers