7th pay commission new update 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों की खुशी दोगुना होनी वाली है। डीए 28 से बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा। जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में 3 फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई है।
7th pay commission new update 2021 : जनवरी-2021 से 28 प्रतिशत डीए निश्चित हो चुका है। तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद 31 प्रतिशत डीए हो जाएगा। इसका लाभ करीब 80 लाख केेंद्रीय कर्मियों के अलावा सभी राज्य के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को भी मिलेगा।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 37,291 लोगों ने दी कोरोना को मात, 593 की मौत, 41,649 नए पॉजिटिव केस
वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि सूचकांक के अनुसार महंगाई भत्ता 31.18 प्रतिशत होगा। डीए पूर्णांक में लिया जाता है।
पढ़ें- जिला जेल की दीवार ढही, 22 कैदी घायल, 2 की हालत नाजुक
ऐसे में जुलाई से डीए 31 फीसदी देय होगा। जनवरी में डीए 28 प्रतिशत निर्धारित हो चुका है। ऐसे में जुलाई से डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय है। बढ़े डीए का लाभ जुलाई से मिलेगा। हालांकि इसकी घोषणा में एक-दो महीने का वक्त लग सकता है।