7th Pay Commission latest update 2021
नई दिल्ली। महंगाई भत्ते के 25 परसेंट से ज्यादा होने पर HRA अपने आप रिवाइज हो गया है। DoPT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर हुआ है. सरकार ने अब बढ़े हुए HRA में दूसरे केंद्रीय कर्मचारियों को भी शामिल करना शुरू कर दिया है।
सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए HRA का फायदा मिलने लगा है. इसलिए अब शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 परसेंट, 18 परसेंट और 9 परसेंट HRA मिलने लगा है. यह बढ़ोतरी भी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई है।
पढ़ें- उड़ता ड्रोन को हवा में लपककर चबा गया घड़ियाल.. सुंदर पिचाई ने शेयर किया वीडियो
1 जुलाई 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 परसेंट लागू हो चुका है। उनके अकाउंट में बढ़ी हुई सैलरी भी आ गई है. DA बढ़ने के बाद अब दूसरे भत्ते भी बढ़ गए हैं. जैसे हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ गया है।
पढ़ें- अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी नहीं रहे, कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद
हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. मतलब जो कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें अब 5400 रुपए महीने से ज्यादा HRA मिलेगा. इसके बाद Y Class वाले को 3600 रुपए महीना और फिर Z Class वाले को 1800 रुपए महीना।
पढ़ें- लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, बकाया वेतन का भुगतान जल्द होगा
X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी हैं उन्हें 27 परसेंट HRA मिलेगा. Y कैटेगरी के शहरों में 18 परसेंट होगा और Z कैटेगरी में 9 परसेंट होगा।