शुक्रवार तक 24 उड़ानों के जरिए रोमानिया से 4,800 छात्रों को लाया जाएगा- सिंधिया

शुक्रवार तक 24 उड़ानों से रोमानिया से 4,800 छात्रों को लाया जाएगा : सिंधिया

  •  
  • Publish Date - March 3, 2022 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Scindia on Students of Ukraine : नई दिल्ली, दो मार्च (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार और शुक्रवार के दरमियान 24 उड़ानों से रोमानिया में बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को निकाला जाएगा।

पढ़ें- देश में कोरोना के 7,554 नए मामले, 223 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 85,680 हुई

भारतीय छात्रों की निकासी की व्यवस्था करने के लिए बुखारेस्ट में मौजूद मंत्री ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को यूक्रेन के साथ लगती सीमा जांच चौकी सिरेत जाएंगे और करीब 48 घंटे वहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तब तक वहां रहूंगा जब तक अंतिम छात्र सिरेत से रवाना नहीं हो जाता।’’

पढ़ें- ‘ऑपरेशन गंगा’.. बुखारेस्ट से 218 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा विशेष विमान.. एयरपोर्ट पर लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे 

सिंधिया ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बुखारेस्ट में अभी करीब 3,000 और सिरेत में 1,000 भारतीय छात्र हैं।’’ उन्होंने बताया कि करीब 1,000 और छात्रों के सिरेत जांच चौकी पर आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन्हें अगले तीन दिनों में भारत वापस भेजने की उम्मीद है।

पढ़ें- पुतिन गलत हैं, हम रूस का सामना करने को तैयार: दुनिया के सामने आए बाइडन ने दिया बयान

सिंधिया ने बताया कि बुधवार को करीब 1,300 छात्रों को लेकर छह उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुई। बृहस्पतिवार को बुखारेस्ट से 1,300 छात्रों को लेकर छह उड़ानें रवाना होंगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने मंगलवार रात को हवाई अड्डे पर 200-300 छात्रों से मुलाकात की।

पढ़ें- लाल जोड़ा पहने इंतजार में बैठी थी दुल्हन.. कमरे में आ धमका जर्मन शेफर्ड.. उसने जो किया.. हो रहा वायरल