corona update: देश में बीते 24 घंटे में 38,887 लोगों ने कोरोना को दी मात, 422 की मौत, 30,549 नए केस

देश में बीते 24 घंटे में 38,887 लोगों ने कोरोना को दी मात, 422 की मौत, 30,549 नए केस

corona update: देश में बीते 24 घंटे में 38,887 लोगों ने कोरोना को दी मात, 422 की मौत, 30,549 नए केस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: August 3, 2021 12:09 pm IST

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,549 नए मामले सामने हैं, वही राहत की बात है कि 38,887 रिकवरी हुईं और 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पढ़ें- 7th pay commission, केंद्र के बराबर इस सरकार ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1 जुलाई से मिलेगा लाभ.. खाते में आएगी मोटी रकम  

पढ़ें- नकली IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहे थे रौब.. थाने में गुजरी 1 रात ने निकाल दी सब अकड़

कुल मामले: 3,17,26,507
सक्रिय मामले: 4,25,195
रिकवरी: 3,08,96,354
मौतें: 4,25,195

पढ़ें- राज्य में आज हल्की बारिश के आसार, 4, 5 और 6 अगस्त को कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरस सकते हैं बदरा

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 61,09,587 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,85,44,114 हुआ।

 

 
Flowers