देश में बीते 24 घंटे में 35,662 नए केस, 37,950 लोगों ने दी कोरोना को मात, 281 की मौत
35,662 new cases in the country in the last 24 hours, 37,950 people defeated Corona, 281 died
Total Active Covid cases in India
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
पढ़ें- अमेरिका ने माना आतंकियों पर किए गए हमले में मारे गए 10 अफगानी, रक्षा मंत्री ने मांगी माफी
कुल मामले: 3,34,17,390
सक्रिय मामले: 3,40,639
कुल रिकवरी: 3,26,32,222
कुल मौतें: 4,44,529
कुल वैक्सीनेशन: 79,42,87,699
पढ़ें- मोनालिसा को फ्लाइट में ‘कांटा लगा’.. अब तक लाखों ने देखा.. वीडियो वायरल
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,662 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 33,798 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 97.65% है।
पढ़ें- CGPSC 2019, चांदनी कंवर ने ST कैटेगरी में किया टॉप, हासिल कीं फर्स्ट रैंक
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,48,833 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,07,80,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Facebook



