एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट दागकर किया हमला..1 रनवे पर गिरा.. इस हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द

एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट दागकर किया हमला..1 रनवे पर गिरा.. इस हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द rocket fired at Kandahar airport: 3 rockets fired at Kandahar airport..1 fell on the runway..all flights canceled from this airport

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

rocket fired at Kandahar airport:

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट दागे गए हैं। एएफपी समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि कंधार हवाईअड्डे पर लगातार तीन रॉकेट दागे गए जिनमें से दो रनवे से टकरा गए। इसके बाद हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।

पढ़ें- ..फिर ‘लॉक’ हो सकता है देश! तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले.. इन 10 राज्यों में सख्ती के आदेश 

rocket fired at Kandahar airport: इस बीच काबुल में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने इस रॉकेट हमले की पुष्टि की है। तालिबान ने कंधार के बाहरी इलाके में हफ्तों तक लगातार हमले किए हैं जिससे वहां खौफ का माहौल पैदा हो गया है कि विद्रोही प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने की कगार पर हैं।

पढ़ें- हुक्काबारों में दबिश, देर रात 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में कार्रवाई से हड़कंप

शनिवार देर रात हुए इस हमले में किसी की भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हमले के बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

पढ़ें- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी, 1 नक्सली ढेर.. शव और हथियार बरामद

वहीं सूत्रों के अनुसार हमले के पीछे तालिबान का हाथ माना जा रहा है, क्योंकि ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब तालिबान के लड़ाकों ने हेरात, लश्कर गाह और कंधार को चारों तरफ से घेर रखा है।