Israel-Hamas War Updates: इजरायल-फिलिस्तीन की जंग का आज छठा दिन है। हर बीतते दिन के साथ जंग और भी तेज और क्रूर होती जा रही है। इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास से गाजा बॉर्डर के कुछ क्षेत्रों से कंट्रोल वापस ले लिया है। इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग में अब तक 2,300 लोगों की मौत हुई है। इनमें से करीब 1,200 इजराइली हैं। अब तक करीब 1,100 फिलिस्तीनियों ने भी जान गंवाई है।
तेल अविव स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, इजराइल में 18,000 भारतीय रह रहे हैं। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। इजराइल पहुंचे भारतीय पर्यटकों ने दूतावास से सुरक्षित निकाले जाने की अपील की है। वहीं हमास द्वारा 6 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले को देश के 75 साल के इतिहास का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है।
Israel-Hamas War Updates: इजराइल सरकार ने जंग पर नजर रखने के लिए यूनिटी गवर्नमेंट और वॉर कैबिनेट बनाई है। इस नई कैबिनेट में प्रधानमंत्री नेतन्याहू, पूर्व डिफेंस मिनिस्टर और विपक्षी नेता बेनी गैंन्ट्ज और मौजूदा डिफेंस मिनिस्टर योएव गैलेंट शामिल रहेंगे। वहीं, इस बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा- भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों को वापस लाएगी, जो भी वापस आना चाहे, आ सकता है।