पाकिस्तान में हुए 22 प्रधानमंत्री.. 75 साल के इतिहास में कोई नहीं कर पाया पूरा कार्यकाल

सेना के सीधे दखल से गड़बड़ाता रहा है पाकिस्तान का सियासी गणित, 3 बार सैन्य तख्तापलट, 1 की पीएम रहते हत्या, बेनजीर के बाद में हुआ असैसिनेशन

  •  
  • Publish Date - April 3, 2022 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

सेना के सीधे दखल से गड़बड़ाता रहा है पाकिस्तान का सियासी गणित, 3 बार सैन्य तख्तापलट, 1 की पीएम रहते हत्या, बेनजीर के बाद में हुआ असैसिनेशन

नई दिल्ली। पाकिस्तान के जन्म (1947) और पुनर्जन्म (1971) से लेकर अभी तक कोई प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है। एक ही बार में सबसे लंबा कार्यकाल साल 2008 में प्रधानमंत्री बने युसुफ रजा गिलानी का रहा है। जबकि 3 बार प्रधानमंत्री बनकर नवाज शरीफ ने सबसे ज्यादा कुल सर्वाधिक दिनों का रिकॉर्ड बनाया। नवाज कभी भी लगातार इतने समय तक वजीर ए आला नहीं रहे। पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान भी अपना कार्यकाल पूरा करने के करीब थे, लेकिन उनकी हत्या कर दी गई। बेनजरी की हत्या उनके पीएम रहने के बाद हुई। लियाकत अली को छोड़ दें तो बाकी सबके पद से हटने के राजनीतिक कारण ही रहे हैं। पाकिस्तान में 3 बार सैन्य शासन भी इसकी वजह रहा है।

पढ़ें- इमरान खान की कुर्सी कैसे खतरे में आई.. आखिर क्यों बने ऐसे हालत?

एक साल से कम समय तक रहने वाले 6 पीएम

पाकिस्तान में इमरान खान देश के 22वें प्रधानमंत्री थे। उनसे पहले 6 ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जो अपना कार्यकाल 1 वर्ष भी पूरा नहीं कर पाए। इनमें 1957 में इब्राहिम इस्माइल, सर फिरोज खान नून फिर 1971 में नरुल अमीन, 2004 में चौधरी शुजात खान, 2012 में रजा परवेज अशरफ और हाल ही में 2017 में शाहिद खकान अब्बासी शामिल हैं।

2 साल भी नहीं टिक सके 2 पीएम, एक को तो जान गंवानी पड़ी
पाकिस्तान की तारीख में साल 1988 में बेनजीर भुट्टो और साल 2002 में मीर जफरुल्ला खान ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने 2 वर्ष भी सत्ता को नहीं संभाला। इनमें से बेनजीर भुट्टो की साल 2007 में आकर हत्या हो गई थी।

2 साल से अधिक समय 5 पीएम, इनमें 2 बार नवाज शामिल
पाकिस्तान में ऐसे प्रधानमंत्रियों की संख्या 5 है जो अपना कार्यकाल 2 साल से अधिक और 3 से कम पूरा कर पाए। इनमें 1951 में ख्वाजा नजमीद्दीन, 1956 में हुसैन शाहिद मुहरावर्दी, 1990 और 1997 में नवाज शरीफ और 1999 में चौधरी मोहम्मद अली शुमार हैं।

पढ़ें- पाकिस्तानी संसद भंग, 90 दिन में होंगे चुनाव, इमरान खान ने बताया ‘मुल्क के खिलाफ साजिश’

3 साल से ज्यादा पूरा करने वाले गिनेचुने, इमरान भी
पाकिस्तान की सियासी सूरतेहाल बेहद खराब है। इसका सुबूत ये है कि यहां पर 4 साल तक टिकने वाले पीएम की संख्या 6 है। इनमें एक नाम अब इमरान खान का भी जुड़ गया है। 1963 में मोहम्मद अली बोगरा, 1973 में जुल्फिकार अली भुट्टो, 1985 मोहम्मद खान जुनेजा, 1993 में बेनजरी भुट्टो, 2004 में शौकत अली खान और अब 2018 में इमरान खान इस फेहरिश्त में शामिल हैं।

पढ़ें- मस्जिदों से नहीं हटाए लाउडस्पीकर तो बाहर बजेगा हनुमान चालीसा; ठाकरे ने दी धमकी

4 साल से अधिक टिकाऊ सिर्फ 3

पाकिस्तानी सियासत भारत से भी गई-बीती है। यहां पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की हत्या कर दी गई वे 4 साल 63 दिन ही पीएम रह पाए। लियाकत के बाद 4 साल पूरा करके पांचवे वर्ष में प्रवेश करने वाले युसुफ रजा गिलानी को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में 58 साल लग गए। वे 2008 में पीएम बने। उनके बाद 2013 में नवाज शरीफ ऐसे शख्स हैं जो तीसरी बार देश के पीएम बने और उन्होंने तीसरी बार में अपना कार्यकाल 4 वर्ष से अधिक किया।