यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय को निकाला गया.. नागरिकों को बुडापेस्ट से लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा

यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को बुडापेस्ट से लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा

  •  
  • Publish Date - March 3, 2022 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Indians from Ukraine in Mumbai : मुंबई, तीन मार्च (भाषा) युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से लेकर एक विशेष विमान बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचा। इन यात्रियों में एक नवजात भी शामिल है।

पढ़ें- निजी स्कूल की दो छात्राओं से शिक्षक ने की अश्लील हरकत.. पांच साल की जेल

केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मुंबई पहुंची तीसरी निकासी उड़ान में सवार लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का विमान सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुडापेस्ट से यहां पहुंचा था।

पढ़ें- यूपी चुनाव: छठे चरण के लिए मतदान जारी, सीएम योगी समेत कई दिग्गज मैदान में

विमान के यात्रियों से बात करते हुए दानवे ने कहा, ‘‘मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपका स्वागत करने के लिए भेजा है। यूक्रेन में छात्रों सहित करीब 17 हजार भारतीय फंसे हैं और प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है।’’

पढ़ें- ‘रूसी सेना भारतीयों की सुरक्षित निकासी में करेगी मदद’.. रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने सशस्त्र बलों को दिए निर्देश

मंत्री ने कहा कि अभी तक चार से पांच हजार भारतीयों को स्वदेश लाया गया है और बाकी बचे लोगों को वापस लाने तक अभियान जारी रहेगा।

पढ़ें- भारत को S-400 की पूरी डिलीवरी होकर रहेगी, पश्चिमी प्रतिबंधों का नहीं पड़ेगा कोई असर, रूस ने कही ये बड़ी बात 

‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का एक विमान मंगलवार को भी 182 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मुंबई पहुंचा था। भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते स्वदेश ला रहा है।