Gautami Tadimalla Resigns: चुनावी साल में भाजपा को तगड़ा झटका, 25 साल से पार्टी के लिए काम कर रही नेत्री ने दिया इस्तीफा

चुनावी साल में भाजपा को तगड़ा झटका, 25 साल से पार्टी के लिए काम कर रही नेत्री ने दिया इस्तीफा! Gautami Tadimalla Resigns

  •  
  • Publish Date - October 23, 2023 / 09:10 AM IST,
    Updated On - October 23, 2023 / 09:11 AM IST

चेन्नई: Gautami Tadimalla Resigns विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद राजनीतिक दलों में बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता बगावत का रास्ता अपना रहे हैं और एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है, जी हां अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस्तीफे का एक लेटर भी शेयर किया है।

Read More: Bhavani Mata Mandir Khargone: देशभर में प्रसिद्ध है भगवती मां का ये मंदिर, यहां भी गिरा था सती माता का अंग, इस शक्तिपीठ के रहस्य कर देंगे हैरान… 

Gautami Tadimalla Resigns अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।’

Read More: Maa Renuka: आदिशक्ति के दरबार में होती है मन्नत पूरी , तीन रूपों में होते हैं माता के दर्शन, जाने क्या है इसकी कहानी

बता दें, तडिमल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा सा पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। वह 17 साल की उम्र से काम कर रही हैं। उन्होंने सिनेमा, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया में 37 साल तक काम किया है। भाजपा नेता ने लिखा कि उन्होंने पूरा जीवन काम किया है ताकि वह इस उम्र में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें और साथ ही अपनी बेटी का भविष्य भी संवार सकें। उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं इस मोड़ पर हूं, जहां मुझे और मेरी बेटी को स्थिर और सुरक्षित होना चाहिए था और फिर भी मुझे यह जानकर बहुत डर लगा कि सी अलगप्पन ने मुझसे मेरे पैसे, संपत्ति और दस्तावेज ठग लिए हैं।’

Read More: राहु गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों वालों की किस्मत, खुल गए किस्मत के द्वार, घर आएगी लक्ष्मी

तडमिल्ला ने कहा, ‘अलगप्पन ने मेरी असुरक्षा और अलगाव को देखते हुए लगभग 20 साल पहले मुझसे संपर्क किया था, क्योंकि मैं न केवल एक अनाथ थी जिसने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था, बल्कि एक नवजात शिशु की मां भी थी। उसने एक देखभाल करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में खुद को और अपने परिवार को मेरे जीवन में शामिल कर लिया। लगभग 20 साल पहले इसी स्थिति में मैंने उसे अपनी कई जमीनों की बिक्री और दस्तावेज सौंपे थे और अभी हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। यह सब करते हुए वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार के हिस्से के रूप में शामिल करने का नाटक कर रहा था।’

 

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक