CM Bhupesh Baghel Telangana Visit: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तेलंगाना दौरे का आज दूसरा दिन है। आज भी तेलंगाना में सीएम भूपेश बघेल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं इस प्रचार कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश आज देर शाम वापस लौटेंगे। बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में इलेक्शन आयोजित किए जाएंगे। यहां सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगो। इन सब के बाद तीन दिसंबर को सभी पांच राज्यों के परिणाम सामने आएंगे।
CM Bhupesh Baghel Telangana Visit: वहीं आज पीसीसी चीफ दीपक बैज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। स्टार प्रचारक के रूप में आज तेलंगाना में जोरदार चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे। पीसीसी चीफ आज सुबह 11.10 पर रायपुर से हैदराबाद के लिए निकलेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 पर हैदराबाद के एनएमडीसी गेस्ट हाउस बंजारा हिल्स पहुंच जाएंगें और आम सभा को संबोधित करेंगे।