IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: सेल्फ स्टडी से यशिका को मिली बड़ी सफलता, अब IBC24 ने सपने साकार करने के लिए दी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: याशिका श्रीवास्तव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर 12वीं कक्षा में उमरिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 08:15 PM IST

भोपालः IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों भी को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मंत्री कृष्णा गौर उपस्थित रही।

यशिका ने रोशन किया माता-पिता का नाम

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024:  याशिका श्रीवास्तव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर 12वीं कक्षा में उमरिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यशिका के पिता गोपालन का कार्य करते हैं और पूर्व में शिक्षक भी रह सकते हैं। यशिका आगे B. A. (बैचलर्स ऑफ़ आर्ट) करना चाहती है और इसके लिए वो कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार है। यशिका रोज लगभग 10 घंटे पढ़ाई करती थी और इसका फायदा उसे परीक्षा में मिला। अपनी कड़ी मेहनत के चलते ही यशिका ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया और उमरिया जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया है।

सेल्फ स्टडी से मिली सफलता

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: अपने बारे में बात करते हुए कहा याशिका श्रीवास्तव ने कहा कि, मेरे पिता गोपालन का कार्य करते हैं पूर्व में वह शिक्षक भी रह चुके हैं l जो मेरे मार्गदर्शक भी हैं। शिक्षक होने के नाते मेरे पिता जी पढ़ाई की उपयोगिता व महत्व को अच्छे से समझते हैं l कक्षा दसवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई उमरिया से शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया से की। मैने आर्ट (कला) विषय लिया था जिसमें मेरे 451अंक आये हैं। मुझे पूर्ण विश्वास था कि मेरे अंक अच्छे आएंगे l एक बात जरूर है कि मैं कोई भी कोचिंग नहीं की थी मैंने अच्छे से सेल्फ स्टडी की और पेपर को सरल करना व पिछले एग्जाम के पेपरों को सॉल्व करती थी। साथ ही स्कूल से जो भी होमवर्क मिलता था मैं उसे प्रतिदिन प्राथमिकता के साथ करती थी 6 घंटे विद्यालय के अलावा घर पर भी 4 घंटे पढ़ाई करती थी यही कारण हो सकता है की मै उमरिया जिले की टॉपर लिस्ट में सम्मिलित हुई। मैं आगे B. A. (बैचलर्स ऑफ़ आर्ट) करना चाहती हूं जिसके लिए मैं और भी कड़ी मेहनत करूंगी। IBC 24 चैनल के द्वारा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की जानकारी मुझे लगी है जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है यह राशि मेरी आगे की पढ़ाई में बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इसके लिए मै IBC 24 की पूरे परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं l

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp