Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों भी को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मंत्री कृष्णा गौर उपस्थित रही।
Swarna Sharda Scholarship 2024: आगर मालवा की रहने वाली हर्षा पालीवाल ने इस बार समूचे जिले का नाम रौशन किया है। हर्षा के कड़ी मेहनत और लगन से इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के विज्ञान संकाय में 500 में से 467 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हर्षा पालीवाल सोयत कला के द यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। उनकी इस सफलता से समूचे पालीवाल परिवार और जिले के साथ स्कूली साथियों में हर्ष और उत्साह का माहौल हैं। हर्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता पिता के साथ अपने सभी सहयोगियों को दिया हैं। हर्षा ने अपनी मेहनत और लगन के अलावा परिवार जनों के अप्रतिम सहयोग से यह सफलता हासिल की है।