IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी छत्तीसगढ़ की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को भी यह राशि प्रदान की गई। बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 33 जिलों के 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में सरायपाली की 12वीं की छात्रा महक अग्रवाल का नाम भी शामिल है।
पूरे छत्तीसगढ़ से टॉप करने वाली महासमुंद जिले के सरायपाली की महक अग्रवाल, 12 वीं में 97.40% हासिल किया है। महक सरायपाली के ईवास वुडलैंड इंग्लिश मिडियम हायर सेकेंडरी स्कूल झिलमिला में पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि वे रोजाना 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। साथ ही एग्जाम के समय सुबह 4 बजे से उठ कर अपने सब्जेक्ट की पढाई में लग जाती थी। महक ने बातचीत में बताया कि बैंकिंग सेक्टर (RBI) क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। महक ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कॉमर्स से 97.40% फीसदी अंक अर्जित किया है।
छात्रा ने बताया कि पढ़ाई में परिवार के लोगों और शिक्षकों का भरपुर सपोर्ट रहा, जिसके बाद उन्हें यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। महक को पढ़ाई के अलावा कुकिंग, सिंगिंग प्यानो बजाने, डांसिंग और गार्डनिंग का भी शौक है। छात्रा की इस उपलब्धि पर परिजन और स्कूल प्रबंधन बेहद खुश है। खासकर, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कालरशिप मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनकी खुशी दोगुनी हो गई है। संयुक्त परिवार में रहने वाली छात्रा महक के पिता नवीन अग्रवाल फर्नीचर का बिजनेस करते है और मां हाउस वाइफ है।