Swarna Sharda Scholarship 2024: कानून की पढ़ाई करना चाहती है राजनांदगांव जिले की टॉपर सोनाली साहू, हौसला बढ़ाने IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित |IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024

Swarna Sharda Scholarship 2024: कानून की पढ़ाई करना चाहती है राजनांदगांव जिले की टॉपर सोनाली साहू, हौसला बढ़ाने IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कानून की पढ़ाई करना चाहती है राजनांदगांव जिले की टॉपर सोनाली साहू, हौसला बढ़ाने IBC24 ने किया सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 08:42 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 8:42 pm IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी छत्तीसगढ़ की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को भी यह राशि प्रदान की गई। बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: प्रदेश की बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका मिले यही हमारा प्रयास, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल का संबोधन  

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 33 जिलों के 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में राजनांदगांव जिले की 12वीं की छात्रा सोनाली साहू  का नाम भी शामिल है।

Read More: Swarna Sharda Scholarship 2024: कलेक्टर बनाना चाहती है बिलाईगढ़ की जिला टॉपर नेहा प्रधान, IBC24 ने किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित 

राजनांदगांव शहर के समीप ग्राम पार्रीकला में रहने वाली सोनाली साहू ने कक्षा 12वीं 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता सहित जिले को गौरवान्वित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली सोनाली साहू के पिता नारद साहू गांव के समीप ही एक टाइल्स फैक्ट्री में सुपरवाइजर की नौकरी करते हैं। वहीं, उनकी माता ममता साहू घर पर ही कपडे़ सिलाई का कार्य करती है। सिलाई में माता का हाथ बटाने वाली सोनाली साहू शुरू से ही होनहार छात्रा रही हैं। कक्षा दसवीं में भी सोनाली 89.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तरीण हुई थी।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: परीक्षा के कुछ दिन पहले ही सिर से उठा मां का साया, फिर भी हौसले पर अडिग रही बेटी ने किया टॉप, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित 

सोनाली कानून की पढ़ाई कर जज या काउंसलर बनना चाहती हैं। शासकीय हाई स्कूल सुन्दरा में अध्ययन करने वह रेल ट्रेक और नेशनल हाईवे को पार कर लगभग 3 किलोमीटर का सफर सायकल से तय करती थी। कक्षा 12 में बेहतर अंक हासिल करने वह घर के काम से वक्त निकालकर लगभग 4 से 5 घंटे पढा़ई करती थी। अपने साहस और परिश्रम से सोनाली ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है, सोनाली को 500 मे से 463 अंक मिले है। अपनी इसा सफलता का श्रेय वह अपने माता पिता एवं गुरूजनों को देती हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers