IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: प्रदेश की बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका मिले यही हमारा प्रयास, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल का संबोधन

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत भाषण में गोयल ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा कि बेटियों के उत्थान के लिए हमने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप शुरू की है जो कि हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास है।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 08:32 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 08:38 PM IST

रायपुर। Suresh Goel on IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है।

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कलेक्टर बनने की चाह रखने वाली मुस्कान वर्मा बनी जिला टॉपर, IBC24 ने छात्रा के सपनों में भरी उड़ान….

आज राजधानी रायपुर के बेबीलोन होटल में आयोजित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2024 में प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत भाषण में गोयल ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा कि बेटियों के उत्थान के लिए हमने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप शुरू की है जो कि हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास है। हम चाहते हैं कि प्रदेश की बेटी को पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका मिले। इस विचार से हम प्रदेश के हर जिले की टॉपर बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप देते हैं। साथ ही प्रदेश के टॉपर और साथ ही उसके स्कूल को भी एक लाख रुपए की स्कॉलरशिप देते हैं। इसके साथ ही सभी संभाग के टॉपर बेटों को भी 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कोपल ने खिलाया कामयाबी का कमल.. 12वीं में मिली शानदार सफलता, अब IPS बनकर करना चाहती है देशसेवा

Suresh Goel on IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 सुरेश गोयल ने बताया कि इस साल 42 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत सम्मानित किया जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रदेश के बेटा बेटी हिमालय से ऊंचाइयां हासिल करें। सभी टॉपर्स स्टूडेंट्स को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां। मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि यह जो आप कार्यक्रम देख रहे हैं यह मेरे माता-पिता का सपना है। वह हमेशा कहते थे कि पढ़ाई जितनी भी अपनी क्षेत्र में कराओगे वह क्षेत्र उतनी ही तरक्की करेगा। दूसरा क्षेत्र चिकित्सा क्षेत्र था उनका यह कहना था कि चिकित्सा में पैसा लोगों का ज्यादा लग जाता है। इस क्षेत्र में भी हमें आगे बढ़ाना है और लोगों की सेवा करना है। गोयल ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को संबोधित करते हुए कहा कि आप यहां आकर के बेटे बेटियों के सम्मान में शामिल हुए हैं, आपका बहुत स्वागत है।

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनना चाहती है किसान की बेटी, हौसले को बढ़ावा देने IBC24 ने शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित