IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कलेक्टर बनने की चाह रखने वाली मुस्कान वर्मा बनी जिला टॉपर, IBC24 ने छात्रा के सपनों में भरी उड़ान….

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कलेक्टर बनने की चाह रखने वाली मुस्कान वर्मा बनी जिला टॉपर, IBC24 ने छात्रा के सपनों में भरी उड़ान....

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 08:24 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 08:24 PM IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है।

Read more:Mukhymantri Maiya Samman Yojana 2024: अब 45 लाख महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये.. आज से शुरू हुई यह नई योजना, क्या आपने कराया पंजीयन?

इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

बता दें कि इस दौरान सीएम साय ने बेमेतरा जिले की होनहार छात्रा मुस्कान वर्मा को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया। दरअसल, बेमेतरा जिले की मुस्कान एक ऐसी होनहार छात्रा है जो जिले का नाम रोशन किया है। 12वीं की मुस्कान वर्मा ने इस सत्र जिले में अपना नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नया जगह बनाया है, मुस्कान ने बताया कि जब से वह पढ़ाई कर रही है। पहले और दूसरी कक्षा छोड़कर तीसरी कक्षा से लेकर दसवीं तक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की और 11वीं से 12वीं में स्वामी आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में अपनी पढ़ाई पूरी की जिसमें वह तीसरी क्लास से लेकर 12वीं के पढ़ाई करते तक टॉप स्थान पर अपना जगह बनाकर रखी रही ऐसे तो बताया जा रहा है कि मुस्कान वर्मा धरसीवा क्षेत्र के ग्राम मांढर का रहने वाली परिवार से है।

वहीं पिताजी गवर्नमेंट सर्विस में शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर नवागढ़ के ग्राम हरदी में पदस्थ है। वहीं मुस्कान ने यह भी बताया कि हमेशा स्कूल के टाइम के बाद घर पहुंचती और फ्रेश होने के बाद लगातार ढाई से 3 घंटा पढ़ाई करती है। सुबह तैयार होकर तुलसी माता की और शिवलिंग में जल अर्पण कर पूजा कर 10 बजे स्कूल जाती थी, जिसका परिणाम आज वह जिले में टॉपर बनकर उभरी है। इससे पहले भी 10वीं में छत्तीसगढ़ में सातवे रेंक में आई थी। पिताजी राजू लाल वर्मा व्याख्याता नवागढ़ ब्लाक के हरदी ग्राम में है और वहीं माता किरण वर्मा ग्रहणी है साथ छोटा भाई आदित्य वर्मा जो 12 वीं की पढ़ाई प्रारंभ करेंगे।

Read more:Khatron Ke Khiladi 14: आसिम रियाज के सपोर्ट में उतरी शिल्पा शिंदे! बोलीं – ‘खतरों के खिलाड़ी में एक झुंड..’ 

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: मुस्कान ने आगे की पढ़ाई में अपना इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि अभी JEE की तैयारी कर रही है। उसके बाद यूपीएससी की पढ़ाई कर कलेक्टर बनने की चाह और लक्ष्य बनाएं रखे हैं। माता पिता ने मुस्कान को घर में किसी तरह कोई काम नहीं कराती। मुस्कान के माता पिता ने बताया की स्कूल और पढ़ाई के अलावा घर में कोई काम नही करवाते है। इनका सारा दिन पढ़ाई में रहता है। टॉप में आने पर मुख्यमंत्री ने टॉपर छात्राओं को हेलीकाप्टर में राइडिंग भी करवाया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp