IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : परीक्षा के दो महीने पहले घर से निकलना बंद कर दी थी व्योहिनिका बैरागी, आज मंदसौर जिले की बनी टॉपर, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : परीक्षा के दो महीने पहले घर से निकलना बंद कर दी थी व्योहिनिका बैरागी, आज मंदसौर जिले की बनी टॉपर, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 08:16 PM IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : भोपालः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में मंदसौर जिले की छात्रा व्योहिनिका बैरागी भी शामिल है।

 

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : व्योहिनिका बैरागी ने 12वीं की परीक्षा में 96.2% लाकर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। व्योहिनिका बैरागी ने टॉप करने के लिए कठिन परिश्रम किया। उन्होंने परीक्षा के दो महीने पहले से ही अपने घर से निकलना बंद कर दिया था और करीब 15 से 18 घंटे तक पढ़ाई की।

 

उन्होंने कभी भी शॉर्ट टर्म रास्ता ना अपनाते हुए डिटेल स्टडी पर फोकस किया इस पूरे समय में ना ही उसने मोबाइल यूज किया और ना ही किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पढ़ाई को डिस्टर्ब किया। उनके पिता शैलेंद्र बैरागी गवर्नमेंट स्कूल में टीचर है तो उनकी माताजी भी प्राइवेट स्कूल में टीचर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp