IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024 : IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आगाज, यहां देखें लाइव

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024 : मध्यप्रदेश की होनहार बेटी और बेटों को IBC24 आज स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2024 से सम्मानित कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 06:05 PM IST

भोपालः IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024 : मध्यप्रदेश की होनहार बेटी और बेटों को IBC24 आज स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2024 से सम्मानित कर रहा है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए से CM डॉ मोहन यादव ने सम्मानित किया। साथ ही टॉपर बेटी के स्कूल को 1 लाख रुपए की नकद राशि दी गई। साथ ही जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया। संभाग में टॉप करने वाले बेटों को भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हाथों सम्मानित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह को अपने पसंदीदा चैनल IBC24 पर देखें लाइव

क्या है स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024 :  IBC24 की ओर से दिए जाने वाले स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के माध्यम से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के राज्य टॉपर और जिलों के टॉपर बेटियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। यह स्कॉलरशिप एक संदेश है समाज को कि बेटियों की प्रगति के बिना समाज की कल्पना बेमानी है। बेटियां वह सब कर सकती है जो बेटा कर सकता है।

2015 से दी जा रही है यह स्कॉलरशिप

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024 :  यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्ही भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल 2015 से ही यह स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। IBC24 अपने स्थापना के समय से ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हमारे इस मुहिम की एक बानगी है। इसके जरिए हम बेटियों को उड़ान भरने के लिए आसमान देते हैं, जिससे वह समाज बीच बेटियों के लिए पनपी गलत धारणाओं को दूर कर सकें।