IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपालः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों भी को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मंत्री कृष्णा गौर उपस्थित रही।
स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में शिवपुरी जिले की छात्रा पिंकी कुशवाहा भी शामिल है। पिंकी कुशवाहा ने 12वीं कक्षा में 95.8% अंक से उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है। पिंकी एक साधारण से इलेक्ट्रीशियन की बेटी है। पिंकी की मां एक ग्रहणी है। अपने परिजनों को सफलता का श्रेय देते हुए पिंकी ने कहा कि मैंने अपनी बड़ी बहन से मार्गदर्शन लिया है। शिक्षकों ने मेरा पूरा सहयोग किया। बार-बार मुझे मार्गदर्शित किया। गणित विषय की छात्रा रही। वैसे तो गणित को बेहद कठिन विषय माना जाता है, लेकिन अभ्यास से यह सध जाता है। मैंने भी ऐसा ही किया। अभ्यास से ही मैं आगे बढ़ी। अपने करियर के बारे में पिंकी कहती है कि मैं आईपीएस बनना चाहती हूं और देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।