IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में टॉप करने वालें 55 जिलों की छात्राओं और 10 संभागों के छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में सिंगरौली जिले की पूजा वैश्य भी शामिल है।
जीव विज्ञान लेकर 12वीं में 95% लाकर टॉप करने वाली पूजा ने न केवल सरस्वती शिशु मंदिर, बिलौंजी का नाम बढ़ाया बल्कि पूरे प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। पूजा ने IBC24 से बातचीत में बताया कि मेरी कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, बिलौंजी से हुई है। मेरे पिता राम निवास वैश्य पेशे से किसान हैं, उन्होंने अपने परिश्रम से मुझे सिंगरौली के सबसे अच्छे विद्यालय मे पढ़ने का मौका दिया। शुरू से ही मेरी रुचि पढ़ाई में थी, पर समय के साथ शिक्षक के मार्गदर्शन ने मेरे मन में अपने भविष्य के प्रति चिन्तन में डाल दिया। कक्षा नवम, दशम्, एकादश में विद्यालय में अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेरा कक्षा 12 वी में 95% आया था। कक्षा 11 वीं में मैने जीव विज्ञान विषय चुना।
पूजा ने बताया कि 11 वीं में मेरे 94.6% आये। अच्छे प्रतिशत पाने की वजह से मेरे मन में और अधिक परिश्रम करने का विचार आया, 12 वीं में मध्यप्रदेश की प्रवीण सूची में नाम लाने के लिए कठिन परिश्रम किया। मैने 12 वीं में 94.8% प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पूजा कहती है कि मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनु, इसके लिए NEET की तैयारी कर रही हूं। आशा है कि मैं आगे भी ऐसी ही सफलता प्राप्त करूंगी।